Ganesh Chaturthi 2025: श्री खाटू श्याम मंदिर आमला में विराजे बालगणेशा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Ganesh Chaturthi 2025/आमला:- नगर के रेलवे लाइन स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में विराजे बालगणेशा जो कि जलपरी ने अपने हाथों में लिए हुए है। यह बाल गणेश की मूर्ति देखने काफी संख्या में श्रद्धालुभक्त दर्शन के लिए पहुच रहे है । खाटूश्याम मंदिर के सेवक सुमित महतकर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे द्वारा यह सूंदर आलौकिक बालगणेश की स्थापना की गई। पिछले वर्ष भी कृष्ण भगवान के हाथों में लटके गणेश जी को देखकर श्रद्धालु भक्तो का मन मोह लिया था ।

Leave a Comment