Betul Samachar/आठनेर :- शास. उ. मा. बिसनूर में महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया यह दिन भारत की समृद्ध खेल विरासत और हमारे खिलाड़ियों की उपलब्धियों का उत्सव है जिन्होंने वैश्विक मंच पर देश को गौरवान्वित किया फिट इंडिया मूमेंट का शुभारंभ 2019 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था जिसका उद्देश्य पूरे देश में स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देना है इस वर्ष का ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ ओलंपिक भावना तथा उत्कृष्टता मित्रता और सम्मान जैसे मूल्यों को समर्पित है।
Ganesh Chaturthi 2025: श्री खाटू श्याम मंदिर आमला में विराजे बालगणेशा
खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड प्रभात पट्टन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया इस अवसर पर गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री राजेश पाठक, जनपद सदस्य श्री प्रफुल्ल जी ठाकरे,सरपंच महोदया श्रीमती प्रियंका अतुल ठाकरे,पूर्व जनपद जनपद सदस्य श्री नामदेव जी धोटे, श्री वासुदेव जी धोटे, श्री मंचित जी लोखंडे, श्री संजू उप सरपंच वायगाँव व प्राचार्य आर. के.मालवीय जी ने खेलों के महोत्व पर प्रकाश डाला व 29 अगस्त से 20 सितम्बर तक होने वाले सांसद खेल महोत्सव का फीता काटकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर शासकीय व अशासकीय शालाओं के विद्यार्थी एवं शाला परिवार उपस्थित थे।