Betul Ki Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे वयस्क जिन्होंने औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कि उन्हें साक्षर करने के लिए उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, उन्हें साक्षरता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा केंद्र का साक्षरता जागरूकता रथ विभिन्न विकास खंडों में पहुंचकर आम लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक कर रहा है ,उसी क्रम में भैंसदेही विकासखंड में साक्षरता रथ शुक्रवार को पहुंचा तथा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में आम जनता को वीडियो संदेश के माध्यम से साक्षरता के प्रति जागरूक किया | भैंसदेही विकासखंड में साक्षरता रथ के भ्रमण के दौरान विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुखदेव धोटे, विकासखंड सह समन्वयक साक्षरता संजय सूर्यवंशी, विकासखंड अकादमिक समन्वयक श्रीराम भुस्कुटे एवं संकुल सह समन्वयक साक्षरता दानवीर छत्रपाल, शिक्षक शाकिर सिध्दकी उपस्थित थे |
Crime News: भैंसदेही पुलिस ने 4 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार