शासकीय महाविद्यालय में एड्स जागरूकता कार्यशाला एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Daily News/मुलताई। शुक्रवार को शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम पर कार्यशाला, डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक बी.आर. बारस्कर ने खेलों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को खेल से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभ बताए। वहीं क्रीड़ा अधिकारी विजय पहाड़े ने राष्ट्रीय खेल दिवस के इतिहास, इसके महत्व एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के योगदान पर विद्यार्थियों को अवगत कराया। स्वास्थ्य विभाग से एड्स काउंसलर डॉ. विजय भादे ने एड्स बीमारी के कारण, लक्षण एवं बचाव संबंधी जानकारी दी और छात्रों को जागरूक रहने की समझाइश दी। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एल.एल. राउत तथा महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी ममता राजपूत ने विद्यार्थियों को एड्स से बचाव के उपायों की जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं प्राध्यापकगण – प्रो. डी.आर. कालभोर, डॉ. नरेंद्र कुमार हनूते, डॉ. विनय कुमार राठौर, डॉ. दीपिका पिपरदे, डॉ. टी.एम. नागवंशी, प्रो. दिलीप धाकड़ सहित समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।

परमंडल मार्ग पर गड्डों में डाल दिया मलबा, हो रही दुर्घटना

Leave a Comment