Ganesh Utsav: बूकाखेड़ी बांध स्थल पर गणपति विसर्जन की तैयारियां प्रारंभ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                       नपाध्यक्ष सहित परिषद ने किया मौके पर जाकर निरीक्षण दिए निर्देश

Ganesh Utsav/मुलताई। नगर में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है जिससे पवित्र नगरी में भगवान गणेश के जयकारे गूंज रहे हैं। मंगलवार से छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ हो रहा है जिसके लिए नगर पालिका द्वारा विसर्जन स्थल बूकाखेड़ी बांध पर विसर्जन की व्यवस्थाएं बनाना प्रारंभ कर दिया गया है। रविवार नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, उपाध्यक्ष शिव माहोरे, सभापति जीए बारस्कर, अजय यादव, शिल्पा शर्मा, महेन्द्र जैन, कुसुम पंवार, सुरेश पौनीकर, नीतू परमार, अंजली शिवहरे, वंदना साहू, साजेदा बेगम तथा निर्मला उबनारे, उपयंत्री महेश शर्मा, अर्जुन पिपले, विरेन्द्र डहारे, नितेश साहू विसर्जन स्थल पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने उपयंत्री महेश शर्मा को सुरक्षित विसर्जन के लिए निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्थाएं चाक चौबंद हो साथ ही विसर्जन के लिए पहुंचने वाले लोगों को कोई परेशानी नही हो। उन्होंने कहा कि विसर्जन में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचती है इसलिए वहां रूकने की उचित व्यवस्थाएं भी हो। किनारे पर सुरक्षा के पूरे प्रबंध होना चाहिए ताकि दूर दूर से प्रतिमा लेकर आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकें। उपाध्यक्ष शिव माहोरे ने कहा कि कर्मचारियों की सतत ड्यूटी लगाई जाए साथ ही गोताखोर भी पूरे समय मौजूद रहे ताकि कोई घटना ना हो। सभापति अजय यादव ने कहा कि विसर्जन पर पर्याप्त व्यवस्थाओं के साथ मूलभूत सुविधाएं भी हो जिससे की विसर्जन को लोग उत्सव को लेकर उत्साहित रहें।

Betul News: राजूरकर परिवार में विराजी माता महालक्ष्मी

दो दिनों में दमक उठेगा विसर्जन स्थल

विसर्जन स्थल पर व्यवस्थाओं के संबन्ध में उपयंत्री महेश शर्मा ने बताया कि सबसे पहले बुलडोजर से जगह का समतलीकरण किया जा रहा है जिसके बाद बड़े पंडाल लगाए जाएंगे। विसर्जन स्थल के पास बेरिकेट्स सहित सुरक्षा के अन्य प्रबंध किए जाएंगे। स्थल पर प्रकाश के लिए बड़ टावर लगाया जा रहा है ताकि पूरे विसर्जन स्थल पर पर्याप्त प्रकाश हो सके। उन्होंने कहा कि बांध में दो नाव एवं विसर्जन के लिए एक बड़ा बेड़ा बनाया जा रहा है जिसमें बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के नपाकर्मियों सहित लगभग 10 गोताखोर मौजूद रहेंगे। बड़ी प्रतिमाओं के लिए हाईड्रा मशीन मौजूद रहेगी जिससे प्रतिमाओं को बेड़े पर रखा जाएगा उन्होंने बताया कि रविवार से ही बूकाखेड़ी बांध पर व्यवस्थाओं के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

Leave a Comment