बिना अतिक्रमण हटाए कर दिया यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण, लोगों में रोष
Betul Latest News/मुलताई। प्रभात पट्टन के ग्राम पाबल से खड़की मार्ग पर अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जिसमें शिकायत के बाद तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण के आदेश देने के बावजूद अतिक्रमण नही हटा जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। अतिक्रमण की शिकायत सरपंच नरेश पंडोल के द्वारा तहसीलदार से की गई थी जिसके बाद तहसीलदार गिन्नारे के द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर तत्काल अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया। बताया जा रहा है कि उक्त मार्ग पर बेजा अतिक्रमण होने के बावजूद अतिक्रमण हटाए बिना ही यात्री प्रतिक्षालय का भी निर्माण कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा उक्त मार्ग पर जमकर अतिक्रमण किया गया है जो दिनों दिन बढ़ते ही जा रहा है। लोगों ने अतिक्रमण पर आपत्ति लेते हुए पंचायत में शिकायत की गई जिस पर सरपंच द्वारा तहसीलदार को शिकायत कर अतिक्रमण की जानकारी दी गई थी। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण के कारण वाहनों के निकलने में परशानी होती है साथ ही विवाद की भी स्थिति निर्मित होती है। अतिक्रमण कारियों द्वारा बड़े बड़े टीन शेड घर के सामने खड़े कर लिए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों के आदेश की खुलेआम अतिक्रमणकारियों द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्यवाही नही की जा रही है जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों द्वारा पाबल चौक से तत्काल अस्थाई अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है।
Ganesh Utsav: बूकाखेड़ी बांध स्थल पर गणपति विसर्जन की तैयारियां प्रारंभ