बसस्टेंड परिसर में आवारा मवेशियों का जमघट, सांडों की हो रही लड़ाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                  पवित्र नगरी होने के बावजूद नही लगा घूमने वाले मवेशियों पर अंकुश

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। नगर में बसस्टेंड परिसर में इन दिनों आवारा मवेशियों का चौबिसों घंटे जमघट लगा देखा जा सकता है। इसके साथ ही प्रतिदिन भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में सांडों की भी लड़ाई हो रही है जिससे यात्री सहित बसस्टेंड के लोग परेशान हैं। रात में जहां पूरे बसस्टेंड परिसर में मवेशियों का झुंड बैठा नजर आता है वहीं दिन में भी मवेशी हटने का नाम नही लेते हैं जिससे मवेशियों की समस्या बढ़ती जा रही है। रविवार शाम दो सांड की बसस्टेंड परिसर से लड़ाई प्रारंभ हुई जो मुख्य मार्ग तक पहुंची जिससे वाहन चालकों को उनसे बच कर निकलना पड़ा वहीं रोड के आसपास के दुकानदार सामान बचाते हुए दिखे। बसस्टेंड क्षेत्र के लोगों ने बताया कि स्थिति यह है कि आवारा मवेशी पूरा बसस्टेंड घेरकर बैठते हैं जिससे यात्री बसों सहित अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। इधर लगातार वाहनों का आवागमन होने से दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है तथा लोगों के चोटिल होने का भी भय रहता है।

सारणी जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो

बसस्टेंड के व्यापारी मयंक पाठक, ओपी अग्रवाल तथा निखिल जैन आदि ने बताया कि मवेशियों के जमघट के कारण वाहनों को रूकना पड़ता है लेकिन मवेशी नहीं हटते हैं। रात में स्थिति और भी अधिक खराब हो जाती है जब पूरे परिसर में मवेशी ही मवेशी नजर आते हैं। युवकों ने बताया कि बसस्टेंड में लगातार वाहनों की आवाजाही बनी रहती है ऐसी स्थिति में यह भी भय बना रहता है कि कोई बड़ा वाहन मवेशियों को रौंद ना दे और सारणी में हुई घटना की पुनरावृत्ति हो। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में मवेशी पूरे नगर में घूमते रहते हैं तथा रात में इनका डेरा बसस्टेंड परिसर में रहता है।

दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, एक गंभीर घायल

पवित्र नगरी में नहीं घूम सकते मवेशी

नियमानुसार पवित्र नगरी में आवारा मवेशी नहीं घूम सकते इसके बावजूद आवारा मवेशियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि मुख्य मार्ग सहित अन्य स्थानों पर आवारा मवेशी नजर आने पर उनके मालिकों से जुर्माना सख्ती से वसूला जाए लेकिन नगर प्रशासन द्वारा मवेशियों के मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिसकी परिणिती कई बार अत्यंत घातक होती है। बताया जा रहा है कि सारणी में वाहन के कारण रोड पर बैठे कई मवेशी मर गए एवं घायल हुए जिसके बाद पूरे जिले में आवारा मवेशियों को सड़क एवं सार्वजनिक स्थलों से हटाया जाना चाहिए लेकिन पवित्र नगरी में नियमों का पालन नहीं करने से वाहन चालकों सहित आमजन परेशान है वहीं बसस्टेंड पर प्रतिदिन यात्री भी समस्या का सामना कर रहे हैं।

Leave a Comment