विधानसभा के सभी बूथों पर देखा गया प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Update News/’मुलताई। विधानसभा क्षेत्र के समस्त शक्ति केंद्रों और बूथों पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 125 वें एपिसोड का सामूहिक अवलोकन किया गया। इस अवसर पर भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, सह प्रभारी सहित हितग्राही एवं नागरिक मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी रामचरण मालवीय ने बताया कि मुलताई-मासोद विधानसभा क्षेत्र के 300 बूथों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। प्रत्येक बूथ पर 12 सदस्यीय समितियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने मासोद मंडल अंतर्गत ग्राम चकोरा में, पवार ने नगर के बूथ क्रमांक 114 पर तथा गणेश साहू ने बूथ क्रमांक 127 पर “मन की बात” कार्यक्रम देखा भाजपा का प्रत्येक कार्यक्रम बूथ स्तर पर ही सम्पन्न होता है, उसी परंपरा में “मन की बात” का आयोजन भी सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से किया गया। मन की बात के प्रभारी ने बताया कि सभी बूथों पर हुए कार्यक्रम की जानकारी संगठन के ऐप पर अपलोड की गई।

BETUL NEWS: परमंडल मार्ग की मरम्मत का कार्य प्रारंभ, वाहन चालकों को मिलेगी राहत

Leave a Comment