कांग्रेस के जबाज़ कार्यकर्ता पार्टी की जान है -. निलय डागा
चिचोली, गोधना सहित जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
10 दिनों मे पार्टी कार्यालय खोलने के निर्देश
Betul Ki Taja Khabar/चिचोली :- जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अपने दौरे के दूसरे दिन चिचोली ब्लाक पहुचे. यहाँ उन्होंने पार्टी के समर्पित कार्य कर्ताओ की बैठक ली व उनमे जोश भरते हुए आगामी दस दिनों मे पार्टी का कार्य काय खोलने के निर्देश भी दिये.
जगह जगह हुआ स्वागत
निलय डागा सर्व प्रथम चिचोली ब्लाक कांग्रेस शहर की बैठक लेने चिचोली नगर पहुचे इसके पहले ग्राम खापा मे ऋषि सिरसाम, अखलेश पटेल, सोनू सरपंच ने एवं कांग्रेस नेता मनोज आर्य के नेतृत्व नए जिला अध्यक्ष का स्वागत किया गया. चिचोली पहुंचने पर बस स्टेण्ड पर ब्लाक कांग्रेस शहर के नेताओं ने अतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया l इसके उपरांत जुलुस के रूप मे निलय डागा सभी साथीयो साथ माँ दुर्गा के मंदिर पहुंच आशीर्वाद प्राप्त किया.
Read Also:- विधानसभा के सभी बूथों पर देखा गया प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम
बस स्टेण्ड के समीप आदिवासी मंगल भवन मे हुई बैठक मे पूर्व विधायक ब्रम्हा भलावी, नागरिक आपूर्ति निगम पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष नारायण धोटे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शहर विजय आर्य,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजित पटेल, घोड़ाडोंगरी जनपद अध्यक्ष राहुल उइके, ज्ञान सिंह परते, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेन्द्र आर्य, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बटनू पटेल, कांग्रेस नेता अशोक राठौर, सुधीर जायसवाल मदन मोहन शुक्ला पार्षद सुरेश आर्य, पार्षद अनीता आर्य, रमेश काकोड़िया , बब्बा राठौर, मोनू बडोनीय मंचा सिन हुए व सभी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस को सत्ता सेवा का संकल्प लिया.

वर्षो बाद एक दिखी पूरी कांग्रेस
प्रथम नगर आगमन के अवसर पर समुचित कांग्रेस एक नज़र आयी. हमेशा गुटों मे बट कर स्वागत करने वाली. कांग्रेस मे संजीवन स्पष्ट देखा गया. चिचोली शहर के सारे कांग्रेस नेता जिसमे युवा, बुजुर्गो के साथ महिलाये भी शामिल हैँ एक साथ दिखी कदम ताल के साथ मंच पर भी सभी प्रेम पूर्वक एक दिखाई दिये.कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता राहुल पटेल द्वारा किया गया आभार पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष यादव ने व्यक्त किया व कार्यक्रम को सुचारु रुप से सफल बनाने मे कांग्रेस नेता सोनू जायसवाल, नवनीय आर्य, पार्षद रोहित आर्य, चंचल आर्य, गोरु आर्य, भूपेंद्र आर्य, शिवम् आर्य, आर्यन आर्य आदि का विशेष सहयोग रहा.
ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण ने ग्राम गोधना मे रखी बैठक
ब्लाक कांग्रेस की एक बैठक ग्राम गोधना मे भी आयोजित किया गया चिचोली से लेकर ग्राम गोधना तक जगह जगह निलय डागा का भव्य स्वागत किया गया. जिसमे ब्लाक अध्यक्ष नेकराम यादव,जगदीश आर्य,अभिमन्यु यादव, ओमेश, जितेंद्र सिंह इवने सुरेशब यादव बादामी यादव आदि उपस्थिय थे