Betul Samachar: सड़क पर गड्ढों से वाहन चालक परेशान, बढ़ रहे हादसे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

भैसदेही, बरहापुर, आमला, झल्लार मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग को ध्यान देने की जरूरत

Betul Samachar/भैंसदेही(मनीष राठौर):-भैंसदेही पीडब्ल्यूडी विभाग का भैंसदेही से बरहापुर, आमला झल्लार मार्ग पूरी तरह बदहाल हो गया है। इस मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है। जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस सड़क की मरम्मत या नई सड़क बनाने की दिशा में विभाग का ध्यान नहीं है। सबसे ज्यादा परेशानी गड्ढों में पानी भर जाने के कारण उत्पन्न हो रही है। सड़क पर गड्ढों में बरसात का पानी जमा हो गया है, जिससे गड्ढों का अनुमान नहीं लग पा रहा है और वाहन चालक इन गड्ढों की वजह से गिरकर चोटिल हो रहे है। वाहन चालकों ने बताया कि कुछ ही समय पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस सड़क का काम ठेकेदार से कराया था, लेकिन गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। जिसके कारण वाहन चालक परेशान है। वाहन चालकों ने बताया कि दिन के समय इन गड्ढों से बचकर निकल भी जाते है, लेकिन रात्रि के समय गड्ढे नजर नहीं आते है और वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे है। ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा है। वाहन चालको ने बताया कि 16 किमी लंबे इस मार्ग पर डामर कम और गड्ढे ज्यादा नजर आते है। जिसकी शिकायत अधिकारियों से भी की, लेकिन सड़क की मरम्मत के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी वजह से इस मार्ग पर दुर्घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ गया है। वाहन चालकों ने सड़क की मरम्मत किये जाने की मांग की है।

आयुष्मान आरोग्य में अव्यवस्था: गरीब आदिवासियों को परेशानी

इनका कहना है –

सड़क अभी ग्यारंटी पीरियड में है। लेकिन बारिश की वजह से काम नहीं करा पा रहे है। जैसे ही बारिश रूकेगी, सड़क की मरम्मत कराई जायेगी। फिलहाल गड्ढों को भरने का काम कराया जायेगा।

अखिलेश कवड़े, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी विभाग भैसदेही

Leave a Comment