Ganesh Utsav: गणेश विसर्जन के लिए विसर्जन घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगरपालिका द्वारा किए जा रहे विशेष इंतजाम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Ganesh Utsav:- नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे और मुख्य नगरपालिका अधिकारी नितिन बिजवे ने आज गणेश विसर्जन स्थल घाट चंद्रभागा नदी का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड पार्षद अमित हुडमाड़े और सुधीर अम्बाड़कर भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान, नागरिकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश सुभाष शर्मा, उपयंत्री को दिए गए। साथ ही, विसर्जन घाट पर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। नगरपालिका कर्मचारी गणेश हारोड़े और अरुण पवार भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।

Betul Samachar: सड़क पर गड्ढों से वाहन चालक परेशान, बढ़ रहे हादसे

Leave a Comment