Betul Ki Taja Khabar/चिचोली :- प्रूफ रेंज विस्थापन को लेकर सोमवार को बैतूल कलेक्टर से एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की गई l प्रूफ रेंज से संबंधित से चिचोली क्षेत्र के जितेंद्र सूर्यवंशी नेतृत्व में आधा सैकड़ा लोगों ने जिला कलेक्टर से विशेष चर्चा की यह मामला सीधा आम जनता होने के कारण लोग भय का वातावरण में जी रहे हैं इसी दृष्टिकोण रखते हुए चिचोली और क्षेत्र की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक सांस्कृतिक पृष्ठभूमि ,को दृष्टिकोण रखते हुए उचित से उचित मार्गदर्शन और जनहित में इस विषय से अवगत होने के लिए समय मांगा इस विषय को समझने के बाद अनुकूल निर्णय की बात कही मेरे संज्ञान में यह विषय अभी आया है क्षेत्र की जनता धैर्य रखें l
प्रूफ रेंज के मामले को लेकर जिला कलेक्टर से मिला प्रतिनिधिमंडल
Published on:
