चौथिया सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
Betul Update News/मुलताई। ग्रामीण अंचलों में इन दिनों खड़ी फसलों को जंगली जानवर लगातार क्षति पहुंचा रहे हैं जिससे किसान परेशान है। तथा उन्हे फसल खराब होने से आर्थिक क्षति हो रही है। सोमवार ग्राम चौथिया, गोपल तलाई, सांडिया, जामगांव, सोनोली, खरसाली, बिछुआ, सिरसावाड़ी, पारड़सिंगा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत लंबे समय से नीलगाय, जंगली सुंवर, हिरण तथा बंदर खेतों में खड़ी फसलों को क्षति पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों को लगातार क्षति हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में खेत में मक्का सोयाबीन एवं मूंगफली सहित हरी सब्जियां लगी हुई है जिन्हे जंगली जानवर बर्बाद कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवरों को भगाने पर वे हमला करते हैं जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाने तथा वन्य प्राणियों को वन विभाग द्वारा पकड़कर अन्यत्र छोड़ने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में जनपद सदस्य अजय बारस्कर, उषाबाई सरपंच चौथिया, परमेश्वर, सूर्यभान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Betul Ki Khabar: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी पर हमला करने वालों पर कार्यवाही की मांग