Mahalaxmi 2025/भैंसदेही। गणेश उत्सव पर्व के दौरान प्रतिवर्ष पूर्णा नगरी भैंसदेही के अनेकों महाराष्ट्रीयन परिवारों में माता महालक्ष्मी की सप्तमी के दिवस विधिवत अनुष्ठान के साथ तीन दिनों के लिए स्थापना की जाती है इसी तारतम में नगर के महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण परिवार अनिल राजूरकर के निज निवास पर रविवार को दोपहर माता महालक्ष्मी की स्थापना की गई सुंदर श्रृंगार के साथ महालक्ष्मी माता को पूर्ण विधि विधान से विराजित किया गया बताया गया कि प्रतिवर्ष गणेश उत्सव पर्व पर सप्तमी तिथि अनुराधा नक्षत्र में माता महालक्ष्मी विराजित होती है प्रथम दिन स्थापना द्वितीय दिवस उनका महाभोग बनाकर भोजन करवाया जाता है परिवार जनों इष्ट मित्र श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के लिए आमंत्रित किया जाता है और तृतीय दिवस आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु दरबार खोल दिया जाता है महालक्ष्मी माता का स्थापना भोग का काम बहुत ही विधि विधान से किया जाता है महालक्ष्मी माता की स्थापना में राजूरकर परिवार के शुभम सौरभ अंकित माताजी के श्रृंगार के साथ विशेष दरबार की भी सजावट करते हैं l
महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला जलाया