BETUL NEWS: हिरदागड़, जम्बाड़ा स्टेशन पर स्टॉप लेगी पेंचवेली एक्सप्रेस

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/आमला (सुमित महतकर):- सांसद, विधायक के प्रयास से मध्य रेल्वे द्वारा गाड़ी क्र. 19343/ 19344- इंदौर – नैनपुर पेंचवेली एक्स्प्रेस को हिरदागड़ स्टेशन और जम्बाड़ा रेलवे स्टेशन पर रोकने की अनुमति प्रदान की गई है। वही गाड़ी संख्या 19343 हिरदागड़ स्टेशन पर 1:30 बजे पहुँचेगी और 1:31 बजे प्रस्थान करेंगी साथ ही जम्बाड़ा स्टेशन पर 00:58 बजे पहुचेगी वही 00: 59 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 19344 हिरदागड़ स्टेशन पर 2:00 बजे पहुचेगी और 2:01 बजे प्रस्थान करेगी, साथ ही जम्बाड़ा स्टेशन पर 00:51 बजे पहुचेगी। और 00:52 बजे चलने को तैयार होगी। यह गाड़ी का स्टॉप दिनांक 3 सितम्बर 2025 से प्रभावी होंगे । इस गाड़ी के स्टॉप से यात्रियों को अत्यधिक सुविधायें मिलेगी साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो के लिए इस गाड़ी से यात्रा और भी आसान होगी। साथ ही सभी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो ने सांसद ,विधायक का आभार प्रकट किया । सूचना के अनुसार सांसद डीदी उइके तथा आमला विधायक द्वारा आमला में समता एक्सप्रेस तथा सिकन्द्राबाद एक्सप्रेस रोकने के लिए रेल मंत्री को लेटर सौपा है जिस से आमला के यात्रियों को भी यात्रा करने में काफी आसानी होगी l

Mahalaxmi 2025: राजूरकर परिवार में विराजी माता महालक्ष्मी

Leave a Comment