Betul News/मुलताई। भारतीय सेवा से सेवानिवृत्त होकर अपने गृह ग्राम दुनावा लौटने पर फौजी सुनील साहू का लोगों ने जय हिंद और वंदे मातरम का नारा लगाकर एवं पुष्प हार से भव्य स्वागत किया ।मंगलवार को दुनावा में ग्रामीणों ने न्यू बस स्टैंड पर 30 साल की सेवा के बाद वापस लौटे सुनील साहू का ग्रामीणों ने आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया ।अपने बेटे के इंतजार में उनकी माता फुलवंती साहू ने गले लगाकर बेटे का स्वागत किया। सुनील साहू ने बताया कि अगस्त 1995 को आर्मी में भर्ती हुए और 31 अगस्त 2025 को मेजर सूबेदार जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद से सेवानिवृत हुए। इस दौरान वे जम्मू कश्मीर, असम, लेह लद्दाख, इलाहाबाद, भोपाल ,कोसानी (उत्तराखंड) केरल, पालमपुर (हिमाचल प्रदेश )मेरठ, पटियाला( पंजाब) अलवर( राजस्थान )में अपनी सेवाएं दी। 1999 के कारगिल युद्ध में भी उन्होंने सक्रिय भागीदारी निभाई थी ,उन्होंने बताया कि हर मुश्किल परिस्थितियों में भी सैनिकों को नौकरी करनी पड़ती है। सुनील साहू ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुनावा से अपनी शिक्षा प्राप्त की।
Betul Samachar- राजस्व एवं वन विभाग को सूचना देने के बावजूद नहीं मिल रही किसानों को राहत