नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी का सम्मान, दी बधाई
Betul Ki Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही क्षत्रीय लोणारी कुन्बी समाज संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में हिंदवी स्वराज्य राजमाता जीजाबाई रत्न सम्मान से क्षेत्रीय लोणारी कुंबी समाज संगठन भैंसदेही के पूर्व कन्यादान महोत्सव आयोजन महिला समिति द्वारा निरंतर विगत 10 वर्षो से समाजहित में कन्यादान महोत्सव, सखी सहेली कार्यक्रम, विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतू निशुल्क सिलाई मशीन वितरण, संयुक्त परिवार को प्रोत्साहन, विशाल स्तर पर वृक्षारोपण कर उसकी देखभाल का संकल्प, नशामुक्ति अभियान, सहजीवनारंभ संस्कार पाती, अचार, बड़ी पापड़ बैतूल की नवारी कार्यक्रम के अलावा भैंसदेही में निशुल्क तुलजाई कोचिंग सेंटर का शुभरंभ जैसे कई उत्कृष्ट कार्य करने पर बैतूल के नवनियुक्त जिला कुन्बी समाज संगठन द्वारा शील्ड प्रमाण पत्र के माध्यम से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रवीण ठाकरे एवं कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया गया।
जिसमें कन्यादान महोत्सव समिति महिला अध्यक्ष पुष्पा खाड़े, महिला संगठन पूर्व अध्यक्ष माध्वी देशमुख, सत्यदेवी लोखंडे, कविता कावड़कर, छाया नावंगे, नमिता धाड़से, अर्चना धाड़से, जयश्री कनाठे का जीजाबाई रत्न से सम्मान किया गया। नवनियुक्त संगठन के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण ठाकरे, सहित नवनियुक्त कार्यकारिणी का भैंसदेही कुन्बी समाज के पूर्व अध्यक्ष मनीष नावंगे, प्रवक्ता सुरेन्द्र कनाठे, कृष्णराव खासदेव, सहादेव लोखंडे, कमलेश कावड़कर, पूर्व महिला संगठन अध्यक्ष चंद्ररेखा बारस्कर, सचिव नियति बारस्कर, सहित कन्यादान आयोजन समिति की मातृशक्तियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमाला से स्वागत एवं बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।