Ganesh Chaturthi 2025/मुलताई। नगर का नेहरू वार्ड धार्मिक आस्था और परंपराओं का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। नागदेव मंदिर के सामने स्थित श्री गणेश उत्सव मंडल द्वारा विगत 45 वर्षों से लगातार भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापना कर भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह परंपरा नगर की सबसे पुरानी परंपराओं में गिनी जाती है, जिसमें न केवल वार्डवासी बल्कि पूरे नगर एवं आसपास क्षेत्र के लोग भी शामिल होकर भगवान श्री गणेश का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मंडल के पुजारी श्री पन्नालाल साहू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास में श्रद्धा और उल्लास के साथ गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है। वार्डवासियों के सहयोग और समर्पण से इस आयोजन की निरंतरता बनी हुई है। इस उत्सव में गणेश आरती, हवन, भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। गणेश उत्सव के दिनों में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचते हैं और उत्साहपूर्वक धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं। कार्यक्रमों में विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रहती है। बालक एवं बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भजन-नृत्य, चित्रकला, खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, जिनमें भाग लेकर प्रतिभागी पुरस्कार भी प्राप्त कर रहे हैं। इन आयोजनों से न केवल धार्मिक वातावरण निर्मित होता है, बल्कि बच्चों की प्रतिभा को भी प्रोत्साहन मिलता है।
नपा द्वारा बस स्टेंड स्थित दुकानों का किराया तीन गुना करने से व्यापारियों में रोष