Ganesh Chaturthi 2025: गणेश मंदिर सावलमेंढा मे भव्य भंडारे का हुआ आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                          हजारो श्रद्धालुओ ने ग्रहण की महाप्रसादी

Ganesh Chaturthi 2025/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- सावलमेंढा ग्राम मे स्थिति गणेश मंदिर मे दिन शुक्रवार को भव्य भंडारे महाप्रसादी का हुआ आयोजन कन्या भोज से प्रारंभ हुआ श्री गणेश मंदिर समिति सावलमेंढा द्वारा किया गया जिसमे आसपास के ग्रामो से भी श्रद्धालुगन आये और भंडारा का पुण्य लाभ कमाया जिसकी पूर्व मे ही समिति द्वारा तैयारी की गई थी आपको बता दे कि प्रति वर्ष गणेश उत्सव पर यहा इसी प्रकार से बढ़े कार्यक्रम आयोजित होते रहते है चुकी ग्राम का मुख्य गणेश मंदिर होने के कारण यहा श्रद्धालुओ की आस्था का भी यह बढ़ा केंद्र है समिति के सदस्यो द्वारा बताया गया कि हर वर्ष ऐसे बढ़े आयोजन होते रहेगे इस कार्यक्रम मे गणेश मंदिर समिति ,दुर्गा उत्सव समिति,स्वस्तिक जनकल्याण संस्था, श्री महाकाल लक्ष्मी मंडल,श्री माँ शारदा उत्सव समिति विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ ही सभी ग्रामवासियो का भरपूर सहयोग रहा l

Leave a Comment