Betul Ki Khabar/मुलताई। सांसद खेल प्रतियोगिता महोत्सव 2025 के सफल आयोजन हेतु शुक्रवार को जनपद पंचायत सभा कक्ष, मुलताई में सामूहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुलताई ने की। बैठक में मुलताई और पट्टन ब्लॉक के सीईओ, बीईओ, बीआरसी, बीएमओ, समस्त प्राचार्य, खेल शिक्षक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वयक, जन अभियान परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। खेल शिक्षक महेश खत्री ने जानकारी दी कि बैठक में सांसद खेल प्रतियोगिता महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं तथा निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया जिसमे खेल मैदान एवं प्रतियोगिता स्थल की तैयारी, प्रतिभागियों की पंजीयन व्यवस्था, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं, भोजन, पेयजल और आवास की व्यवस्था, कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और जनभागीदारी को बढ़ाना पर विस्तृत चर्चा की गई बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने महोत्सव को सफल और यादगार बनाने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
Milad un Nabi 2025: ईद मिलादुन्नबी पर नमाज के बाद निकला भव्य जुलूस