Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Teachers Day 2025/मुलताई। शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर पोदार स्कूल के संचालक अरुण यादव एवं प्राचार्या तन्वी सवाशेरे सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। सम्पूर्ण आयोजन विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए भाषण, गीत, नृत्य और नाटिका जैसे आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित सभी अतिथियों और शिक्षकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों के स्नेह और सम्मान को अमूल्य बताते हुए आभार व्यक्त किया।

सांसद खेल प्रतियोगिता महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

Leave a Comment