Betul Samachar: चंद्र ग्रहण का प्रभाव, दोपहर में मंदिर के कपाट हुए बंद, ताप्ती तट रहा सूना

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                    आज ताप्ती तट पर स्नान ध्यान करने वाले श्रद्धालुओं की रहेगी भीड़

Betul Samachar/मुलताई। पवित्र नगरी में रविवार दोपहर से चंद्रग्रहण का सूतक लगने से ताप्ती तट स्थित सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए जो सोमवार सुबह आरती के साथ खुलेंगे। मंदिरों के कपाट बंद होने से रविवार ताप्ती तट सूना सूना नजर आया। बताया जा रहा है। कि रविवार दोपहर 12.50 बजे से ग्रहण का सूतक प्रारंभ हुआ जिसके पूर्व मंदिरों में पूजन तथा आरती संपन्न कर सूतक लगते ही मंदिर के कपाट पुजारियों द्वारा बंद कर दिए गए। पंडित गणेश त्रिवेदी ने बताया कि चंद्र ग्रहण रात्री 9.57 से प्रारंभ होगा जिसका मोक्ष 1.27 पर होगा। इसके बाद सुबह मंदिरों के कपाट खोले जाएंगे जिसके बाद पूजन एवं आरती संपन्न होगी। उन्होने बताया कि सुबह से ही ताप्ती तट पर स्नान ध्यान आदि प्रारंभ होगा। बताया जाता है कि ग्रहण के मोक्ष के बाद प्रभाव खत्म करने के लिए पवित्र नदियों में स्नान किया जाता है जिसके चलते ताप्ती तट पर नगर सहित पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं की स्नान के लिए भीड़ उमड़ेगी।

शासकीय ITI में “पहले आओ, पहले पाओ” प्रवेश 10 सितंबर तक

Leave a Comment