Honor Play10C हुआ लॉन्च, 108MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी, जानिए सभी फीचर्स –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Honor ने अपनी Play10 सीरीज का विस्तार कर दिया है। इसमें Honor Play10 मोबाइल ऑफिशियल तौर पर लॉन्च हुआ है। यह फोन खास तौर पर बजट यूजर्स के लिए हो सकता है। यह 4G नेटवर्क पर काम करता है और एंट्री लेवल अनुभव दे सकता है। इसमें MediaTek Helio G81 चिपसेट, 4GB RAM, 128GB तक स्टोरेज, 5000mAh बैटरी जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

डिस्प्ले की बात करें तो Honor Play10 में 6.74 इंच का LCD पैनल है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसमें सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा नॉच के अंदर दिया गया है। जबकि रियर में 13MP का कैमरा मौजूद है। दोनों कैमरे 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मौजूद है, लेकिन चार्जिंग सपोर्ट केवल 10W तक सीमित रखा गया है और यह USB-C 2.0 पोर्ट के साथ आता है।

परफॉरमेंस के लिए Honor Play10 स्मार्टफोन MediaTek Helio G81 चिपसेट से लैस है। यह दो वैरियंट में उपलब्ध होगा। जिसमें 3GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज शामिल हैं। इसके अलावा, स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Read Also:- भारत में लॉन्च हुआ सस्ता 5G फोन, 7 हज़ार से कम में खरीदने का मौका –

Honor Play10 का डिजाइन साधारण लग सकता है। फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे हल्की धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान कर सकता है। इसका साइज 167.7 x 77.7 x 8.55mm है और वजन 189 ग्राम है। यह फोन Ocean Cyan, Starry Purple और Midnight Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके अलावा डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक, FM रेडियो, फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 5 (ac) और Bluetooth 5.1 सपोर्ट भी दिया गया है। जबकि NFC सपोर्ट नहीं मिलेगा। फिलहाल Honor Play10 की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह जल्द सामने आ सकती है।

फीचर्स को देखते हुए Honor Play10 का मुकाबला Redmi 13C, realme Narzo 80 Lite 4G और Samsung Galaxy M05 जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। इनमें से Redmi 13C डिवाइस MediaTek Helio G85 चिपसेट और 5000mAh बैटरी के साथ आता है, जबकि Realme Narzo 80 Lite 4G में 6300 mAh बैटरी और Unisoc T7250 चिपसेट है। वहीं, Galaxy M05 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी है। ये सभी स्मार्टफोंस बजट सेगमेंट में अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

यदि आप एक बेसिक स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जो रोजमर्रा के काम जैसे कॉलिंग, सोशल मीडिया, हल्की गेमिंग के लिए उपयोगी हो, तो Honor Play10 को लिया जा सकता है। हालांकि, अगर आपको कैमरा और परफॉरमेंस ज्यादा अच्छा चाहिए और कीमत ज्यादा दे सकते हैं तो अन्य मिड रेंज फोंस ले सकते हैं।

Leave a Comment