Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष में ताप्ती तट पर प्रतिदिन हो रहा तर्पण का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                   पंडित गणेश त्रिवेदी द्वारा प्रतिवर्ष निःशुल्क कराया जाता है तर्पण

Pitru Paksha 2025/मुलताई। पितृ पक्ष के प्रथम दिन से ही ताप्ती तट पर लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी पंडित गणेश त्रिवेदी द्वारा निःशुल्क तर्पण कराया जा रहा है। तर्पण करने बड़ी संख्या में लोग सुबह 8 बजे ताप्ती तट पहुंच रहे हैं जहां पंडित त्रिवेदी द्वारा विधि विधान से तर्पण संपन्न कराया जा रहा है। पंडित त्रिवेदी ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पितृ पक्ष के प्रथम दिन से तर्पण प्रारंभ किया गया है। उन्होने बताया कि बड़ी संख्या में लोग तर्पण तो करना चाहते हैं लेकिन विधि विधान से नही कर पाते इसलिए वे विगत कई वर्षो से ताप्ती तट पर पितृ पक्ष में निःशुल्क तर्पण संपत्र करा रहे हैं ताकि हर कोई विधि विधान से तर्पण कर सकें। उन्होने बताया कि 7 सितंबर से प्रारंभ तर्पण आगामी 21 सितंबर तक सतत चलता रहेगा जिसमे कोई भी आकर तर्पण में शामिल हो सकता है। उन्होने बताया कि तर्पण कराने वाले को. सिर्फ एक तांबे का पात्र लेकर आना होगा वहीं तर्पण की सभी सामग्री ताप्ती तट पर ही उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने कहा कि तर्पण में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।

भारत विकास परिषद ने किया “भारत को जानो प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन

Leave a Comment