Pitru Paksha 2025/मुलतानी। तहसील क्षेत्र के पवित्र तीर्थ सिद्ध क्षेत्र पारसडोह ताप्ती घाट में 7 दिवसीय सर्व पितृ शांति यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र में पहली बार सिद्ध तीर्थ क्षेत्र पारसडोह पर समस्त पितृों के निमित्त पितृ पक्ष में दिनांक 12 से 18 सितंबर 2025 तक सर्व पितृ शांति यज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा हैं । इस पवित्र आयोजन में क्षेत्र वासियों से तन, मन, धन से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया जा रहा हैं। जिससे आप पितृ ऋण व अकाल मृत्यु तथा पितृ दोष से मुक्त होकर पुण्य के भागीदार बन सकते हैं साथ ही अपने सभी पितृों का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। आयोजन के संबंध में कथावाचक पंडित सुभाष कुम्भारे ने बताया कि आगामी होने वाले कार्यक्रम में सभी क्षेत्रीय परिजनों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पितृ आवाह्नन,देव पुजन,कलश स्थापना , मुंडन कर्म पितृों के निमित्त एवं दस स्नान सहित अतिरिक्त पुजन क्रम सम्पन्न कराया जायेगा ।
Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष में ताप्ती तट पर प्रतिदिन हो रहा तर्पण का आयोजन
कुम्भारे ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः काल में पितृ पूजन , दस स्नान, पिण्ड दान, तर्पण और गायत्री यज्ञ सम्पन्न होंगा तथा सायं काल में पितृ के निमित्त पितृ ध्यान, नांदयोग ,और दीप यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम और कर्म निशुल्क कराया जायेगा।