BETUL NEWS TODAY: सांदीपनी स्कूल के सामने बस चालक की मनमानी से लगा लंबा जाम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                       सिविल कालोनी तथा स्टेशन जाने वाले लोग हुए परेशान

BETUL NEWS TODAY/मुलताई। बसस्टेंड से होते हुए रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर सांदीपनी स्कूल के सामने बस चालक की मनमानी से लंबा जाम लगा जिससे सिविल कालोनी जाने वाले लोगों सहित रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री परेशान होते रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग पर स्कूल के सामने वाहन बेतरतीब तरीके से खड़े किए जा रहे हैं जिससे अन्य वाहन चालकों को प्रतिदिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार शाम लगभग 4.30 बजे शाला में छुट्टी के समय एक बस चालक द्वारा मनमाने तरीके से वाहन खड़ा कर दिया गया जिससे लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि छुट्टी होने पर स्कूल के वाहन चालक जल्दबाजी में अव्यवस्थित वाहन खड़े कर देते हैं जिससे आवागमन बाधित होता है वहीं दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। उक्त समस्या दिन पर दिन गहराते जा रही है जिससे लोगों को प्रतिदिन परेशान होना पड़ रहा है।

Pitru Paksha 2025- पारसडोह में होगा 7 दिवसीय सर्व पितृ शांति यज्ञ

उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग पर समस्त शासकीय कार्यालय सहित सिविल कालोनी में एसडीओपी, एसडीएम, तहसीलदार आदि के निवास भी होने से प्रतिदिन अधिकारियों को भी शाम के समय समस्या का सामना करना पड़ता है। वाहन चालकों के इस मनमाने रवैये को लेकर आमजन में रोष व्याप्त है वहीं अधिकारियों की उदासीनता से वाहन चालकों पर कार्यवाही भी नंही हो रही है। उक्त मार्ग से लगातार आवागमन करने वाले लोगों ने बस चालकों को मार्ग के किनारे व्यवस्थित बसें लगाने का कहा गया है अन्यथा अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की गई है।

Leave a Comment