Betul Samachar/आमला. बल्लचाल और लक्ष्मण नगर को जोड़ने वाला रेलवे अंडरब्रिज लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। एक-डेढ़ वर्ष पूर्व बने इस अंडरब्रिज का फर्श जगह-जगह से उखड़ चुका है। दोनों ओर से जुड़े मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गए हैं और बीच का हिस्सा भी जर्जर हो गया है। हर साल बारिश में यहां पानी भर जाता है जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। ब्रिज के नीचे से निकलने वाला नाला आधे शहर का पानी अपने साथ लाता है, जिसके चलते जलभराव और ज्यादा गंभीर हो जाता है। इस पानी के जमाव के कारण दोपहिया वाहन और साइकिलें आए दिन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं। ब्रिज पर काई और कज्जी जमने से राहगीरों की परेशानियां और बढ़ गई हैं। ब्रिज को जोड़ने वाला एपोर्च मार्ग दलदल में बदल चुका है। पिछले एक माह से लगातार बारिश और गड्ढों के कारण इस मार्ग पर कीचड़ भर गया है। स्थिति यह है कि हर दिन गांवों से बैतूल कॉलेज और स्कूलों में पढ़ने जाने वाले छात्र यहां गिरते-पड़ते दिखाई दे रहे हैं। दोपहिया वाहन और साइकिलें दलदल में फंस रही हैं जिससे लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं।
Read Also:- भारतीय किसान संघ द्वारा बलराम जयंती 12 सितंबर को मनाई जाएगी प्रांतीय पदाधिकारी रहेगे मौजूद
छत और दीवारों से टपक रहा
पानीः बारिश का मौसम आते ही इस अंडरब्रिज की कमजोरियां साफ-साफ सामने आ जाती हैं। तेज बारिश के दौरान ब्रिज की छत से पानी टपकता है और दीवारों से 24 घंटे तेज धार में पानी बहता रहता है। इससे ब्रिज के भीतर लगातार काई जम रही है और फिसलन बढ़ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण के समय ही घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिसका नतीजा ये होता है कि कुछ ही समय में इमारतें जर्जर हो जाती हैं l