अतिवृष्टि और पीला मोजक से सोयाबीन की फसल नष्ट, मुआवजे की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही के विभिन्न गांवों के किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अतिवृष्टि और पीला मोजक से सोयाबीन की फसल नष्ट होने के कारण मुआवजे की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि कौडिया, कौडी, बडगाँव, लहास, भीवकुण्ड धुडिया नई, धुडिया पुरानी, पलासपानी, कोरडी, गौलानढाना, पिपरीढाना, सरई के निवासी किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है।

IFWJ का 131वां राष्ट्रीय अधिवेशन जोधपुर में सम्मिलित होने बैतूल से हुई पत्रकारों की टीम रवाना

किसानों की मांगें

  • प्रभावित किसानों का तत्काल सर्वे कराया जाए।
  • शासन प्रशासन और बीमा कंपनी से मुआवजे की राशि दिलाई जाए।
  • किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें।

सरकार की ओर से संभावित कार्रवाई

मध्य प्रदेश सरकार ने पहले ही अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। सरकार की ओर से किसानों को राहत प्रदान करने के लिए भावांतर योजना लागू करने की भी बात कही गई है। इसके अलावा, सरकार ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपने खेतों में जल निकासी की व्यवस्था करें और फसलों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं

Leave a Comment