Betul Samachar: वल्लाचाल अंडरब्रिज मार्ग सुधार की अधिवक्ता उपाध्याय ने की SDM से मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/आमला :– बीते एक माह से अधिक समय से नपा के वार्ड 09 मे अंतर्गत आने वाला मार्ग व ससाबड़ मार्ग अंडरब्रिज पहुंच मार्ग पूर्णतः खस्ताहाल् हो गया है इस मार्ग पर दोनो ओर बड़े बड़े गड्डे हो गये है जिसमे दोपहिया वाहन चालक सहित स्कूली बच्चे साइकलो के स्लीप होने व दलदल मे फसने से दुर्घटना के शिकार हो रहे है इस मामले मे आवाजाही करने वाले लोगो ने नपा से मांग की थी लेकिन नपा उपयंत्री सुभाष शर्मा का कहना है की वह भूमि क्षेत्र रेलवे अधीन है वही नागरिक शंकर गडेकर का कहना है की वह भूमि रेलवे अधीन नही है सार्वजनिक मार्ग की भूमि है इस मार्ग मे हुए गड्डो पर भराव् तत्काल किया जाना चाहिए। वही दूसरी ओर नगर के समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित राजेंद्र उपाध्याय ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम शैलेन्द्र बडोनिया को इस लापरवाही की शिकायत की श्री उपाध्याय ने बताया मसला यह नही भूमि किसकी है अथवा किस विभाग की नही है वर्षो से लोग इस मार्ग से आना जाना करते है उक्त मार्ग दल दल मे तब्दील हो गया है जबकि उक्त क्षेत्र नगर के अंतर्गत है रोजाना स्कूल कॉलेज आवाजाही करने वाले छात्र छात्राए साइकलो से इस मार्ग से आते जो कीचड के कारण गिर जाते है स्कूल ड्रेस खराब होती है दोपहिया वाहन व अन्य वाहनों से भी स्कूली छात्र छात्राओं पर कीचड उछलता है ।

अतिवृष्टि और पीला मोजक से सोयाबीन की फसल नष्ट, मुआवजे की मांग

हलाकी इस मामले को तत्काल संज्ञान मे लेते हुए संवेदनशील एसडीएम शैलेन्द्र बडोनिया द्वारा रेलवे अधिकारियो से जल्द मार्ग सुधार के लिए चर्चा की गई जिस पर रेलवे अधिकारियो द्वारा जल्द मार्ग सुधार करने का आसवासन दिया गया है।

Leave a Comment