नपा द्वारा 2 माह पूर्व विद्युत वितरण कंपनी को लेटर देने के बावजूद नहीं हटाई लाईन
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। नगर में अमरावती मार्ग पर सूर्यनारायण जलाशय निर्माण के तहत वर्तमान में पीचिंग का कार्य प्रारंभ है। पीचिंग पूर्णता की ओर है लेकिन जलाशय के उपर से जाने वाली विद्युत लाईन के कारण पीचिंग में भी खतरा बना हुआ है जिससे निर्माण कार्य प्रभावित हो गया है। जलाशय के उपर से 11 केवी विद्युत लाईन गुजर रही है जो झूलते हुए जलाशय के करीब होने से काम करने वाले मजदूरों को खतरा होने से उक्त स्थल पर नगर पालिका द्वारा कार्य नहीं कराया जा रहा है। इस संबन्ध में नपा उपयंत्री महेश शर्मा ने बताया कि विद्युत लाईन के कारण पीचिंग का कार्य प्रभावित हो गया है। उन्होने बताया कि दो माह पूर्व नगर पालिका की ओर से विद्युत वितरण कंपनी को लाईन हटाने के लिए पत्र दिया गया था। लेकिन दो माह बाद भी इस संबन्ध में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है। उन्होने बताया कि लाईन हटने के बाद ही जलाशय की पीचिंग का कार्य आगे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल जलाशय निर्माण की अवधि बढ़ा दी गई है लेकिन विद्युत लाईन हटती है तो जलाशय का कार्य तेजी से हो सकता है। उपयंत्री शर्मा ने बताया कि जलाशय का निर्माण लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि हालांकि बारिश तक कार्य पूर्ण होने की संभावना थी लेकिन कार्य में विलंब होने से निर्माण अवधि बढ़ाई गई है। जलाशय में बारिश का पानी आ चुका है और पीचिंग कार्य भी पूर्णता की लोहेर है जिससे लगभग चार माह में जलाशय का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
Read Also:- Betul Daily News: मुख्यमंत्री अधोसंरचना निर्माण कार्य भी चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट
बारिश में नही पूर्ण हुआ जलाशय का कार्य
नगर पालिका द्वारा बारिश के पूर्व जलाशय का निर्माण कार्य पूर्ण करने की योजना थी लेकिन बारिश के पूर्व कार्य मात्र 60 प्रतिशत ही हो पाया जिसके बाद संबन्धित अधिकारियों ने बताया था कि कार्य बारिश में पूर्ण हो जाएगा लेकिन विलंब होने से कार्य पूर्ण नही हुआ। उपयंत्री महेश शर्मा ने बताया कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण किया जा रहा है तथा पीचिंग कार्य में अधिक समय लग रहा है। उन्होने बताया कि जलाशय के उपर से 11 केवी लाईन गुजरने से खतरा भी बना हुआ है। ऐसी स्थिति में जैसे ही विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा लाईन हटाई जाती है कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।
अमरावती मार्ग के रहवासियों को होगी निस्तार की सुविधा
पूर्व में सूर्यनारायण सरोवर में बारिश में पानी की तो पर्याप्त आवक होती थी लेकिन सरोवर में पानी का रिसाव होने से पानी ठहरता नही था जिससे सरोवर का लाभ रहवासियों को नहीं मिल रहा था। वर्तमान में नगर पालिका द्वारा सरोवर कां फिर से नव निर्माण किया जा रहा है जिससे अब पानी के रिसाव नही होने की संभावना है। वर्तमान में बारिश का पानी जलाशय में एकत्रित हो गया है जिसके बाद कार्य पूर्ण होने पर आसपास के लोगों को निस्तार की सुविधा होगी वहीं आसपास के जलस्त्रोतों का जल स्तर भी बढ़ेगा। उक्त स्थल पर ही नगर पालिका द्वारा बगीचे का भी निर्माण कराया गया है जिससे भविष्य में यह नगर का प्रमुख आकर्षक स्थल होगा।
इनका कहना है-
नगर पालिका द्वारा जलाशय के उपर से गुजरने वाली 11 केवी लाईन हटाने का पत्र प्राप्त हुआ है। लाईन हटाने का स्टीमेट बनाया जा रहा है जिसके बाद लाईन हटाई जाएगी जिसमें लगभग दो माह का समय लग सकता है।
सुमीत सोनी जेई विद्युत वितरण कंपनी मुलताई।