मुलताई में गूंजे देशभक्ति के स्वर, राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता संपन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                भारत विकास परिषद का आयोजन, 6 स्कूल हुए शामिल

Betul Samachar News/मुलताई। भारत विकास परिषद्, ताप्ती शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन नगर के साई राम लॉन में भव्य रूप से किया गया। प्रतियोगिता में नगर के छह विद्यालयों ने भाग लिया जिनमें कोरोला पब्लिक स्कूल, आनंद पब्लिक स्कूल, बसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ड्रीम्स प्ले स्कूल, सांदीपनी शासकीय स्कूल एवं विवेकानंद विद्यापीठ शामिल रहे।विद्यार्थियों ने हिंदी एवं संस्कृत गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का हृदय जीत लिया। गीतों में “सोने जैसी माटी”, “अपनी धरती अपना अंबर”, “अमर शहीदों की धरती” जैसे हिंदी गीत और “जय जय हे भगवती देवी”, “वंदे सदा सौदसम” जैसे संस्कृत गीत शामिल रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां ताप्ती, भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन न्यू कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की छात्राओं द्वारा किया गया।

सूर्यनारायण जलाशय के उपर से गुजरने वाली विद्युत लाईन से प्रभावित हो रहा कार्य

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – कोरोला पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान बसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान आनंद पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने परिषद् के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि परिषद नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम और संस्कृति से जोड़ने का कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने भी परिषद की सराहना करते हुए बताया कि परिषद् के आग्रह पर ताप्ती नदी के महिला घाट का नाम देवी अहिल्याबाई के नाम पर रखा गया है एवं नगर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापना का कार्य किया जा रहा है।इस अवसर पर सभी विजेता व प्रतिभागियों को परिषद् की ओर से मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रथम स्थान प्राप्त टीम का चयन प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया कार्यक्रम में परिषद् के जिला समन्वयक राजीव जैन, प्रशांत भार्गव, संदीप भार्गव, मनोज उइके, प्रभारी देवेंद्र धोपाड़े सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment