Road Accident/मुलताई। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे बैतूल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुलताई बाईपास के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह ट्रक इटारसी से सिद्धिविनायक ट्रेडर्स के लिए तेल लेकर आ रहा था। अचानक ट्रक का टायर फटने से जोरदार धमाके के साथ चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया। हादसे में चालक और अन्य लोग बाल-बाल बचे। किसी को चोट नहीं आई। लेकिन ट्रक में लोड तेल के दर्जनों ड्रम सड़क पर फैल गए, जिससे कुछ समय तक यातायात बाधित रहा। राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर ड्रम हटाए और यातायात को सामान्य किया। घटना स्थल पर स्थिति को संभाला गया। फिलहाल तेल के ड्रम हटाकर मार्ग को फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया है। चालक सुरक्षित हैं, वहीं वाहनों को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
मुलताई में गूंजे देशभक्ति के स्वर, राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता संपन्न