निजी एंबुलेंस से घायलों को ले गए जिला अस्पताल
Betul Samachar News/मुलताई। शासन द्वारा दुर्घटना के दौरान गंभीर घायलों को ले जाने के लिए संजीवनी 108 की व्यवस्था की गई है लेकिन समय पर संजीवनी नहीं मिलने के कई मामले सामने आ रहे हैं जिससे कई बार घायलों के परिजनों को निजी एंबुलेंस किराए से लेना पड़ता है जिसका शुल्क भारी भरकम होता है। मुलताई अस्पताल का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें ग्राम इकलहरा निवासी विशाल झरबड़े,निशब झरबड़े तथा दीपांशु डांगे सैंदुरजना होते हुए बाइक से मुलताई आ रहे थे इसी दौरान मोड़ पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अनिल मानकर ने बताया कि घटना स्थल से अन्य राहगीरों के सहयोग से घायलों को मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया लेकिन घायलों की गंभीर स्थिति होने से जिला अस्पताल ले जाने के लिए कई बार संजीवनी 108 से संपर्क करने के बावजूद 2 घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई जिससे गंभीर घायल अस्पताल में 2 घंटे तक तड़पते रहे जिसके बाद घायलों के परिजनों के द्वारा निजी एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि निजी एंबुलेंस का शुल्क भारी भरकम होने से हर कोई इसे वहन नहीं कर पाता है जिसमें निर्धन लोगों के सामने समस्या खड़ी हो जाती है। अनिल मानकर ने बताया कि तीनों घायल युवकों के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद उन्हें निजी एंबुलेंस करके शुल्क वहन करना पड़ा।
Road Accident: तेल के ड्रमों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, सड़क पर बिखर गए ड्रम