विधायक ने तत्काल कलेक्टर को शिविर लगवा के समाधान करने को कहा
Betul Ki Khabar/भीमपुर(मनीष राठौर):- भीमपुर जनपद के ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा के बुजुर्ग मंगलवार के दिन सरपंच हिरन्ति धुर्वे, उपसरपंच पंकजसिंह राजपूत के साथ जिला मुख्यालय पहुँचे। जहाँ बुजुर्गों ने क्षेत्रीय विधायक महेंद्रसिंह चौहान और जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सुर्यवंशी से मुलाकात की। ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा के बुजुर्ग चैनू धुर्वे ने विधायक को बताया कि मुझे पहले वृद्धा पेंशन मिलती थी। पर अब बंद हो गई है। क्योकि शासन के निर्देशानुसार समग्र आईडी से आधार को लिंक करना है। आधार कार्ड बनाते समय आधार कार्ड बनाने वाले ने मेरी उम्र अंदाज से लिख दी। अभी मेरी उम्र आधार में 51वर्ष हो गई है और वास्तव में मेरी उम्र 80 वर्ष के लगभग है। मुझे पेंशन स्वीकृत के लिए आधार कार्ड में सुधार करवाना है जिसके लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। तहसील वाले नही बना रहे हैं वो कहते है कि हम 1969 के पहले के नही बनाते हैं। वही आदर्श धनोरा उपसरपंच व अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ भीमपुर पंकजसिंह राजपूत ने विधायक महोदय और कलेक्टर को अवगत करवाया की मार्च 2024 में ब्लॉक में 8723 पेंशन स्वीकृत थी।अब आधार से समग्र लींक होने के कारण ये आंकड़ा जनवरी 2025 में 7645 रह गया है। जिसमे 1078 लोगो की पेंशन ब्लॉक में बंद हो गई हैं। साथ ही इसी कारण लगभग 700 बुजर्गो की नई पेंशन नही बन पा रही है। कुल मिलाकर ब्लॉक में 1800 बुजुर्ग इसी कारण पेंशन से वंचित हैं।
मुलताई के सरकारी अस्पताल में तड़पते रहे घायल, नहीं मिली संजीवनी 108
ग्रामीणों की बात तत्काल संज्ञान में लेकर क्षेत्रीय विधायक महेन्द्रसिंह चौहान ने कलेक्टर से दूरभाष पे चर्चा कर जल्द भीमपुर के साथ भैंसदेही विधानसभा के अन्य गांवों में शिविर लगा कर लोगो की समस्याओं का समाधान करने को कहा।तो कलेक्टर महोदय ने भी मामला संज्ञान में होना बताया और शिविर लगवाने के लिए हामी भरी।विधायक और कलेक्टर से मुलाकात करते समय सरपंच,उपसरपंच के साथ भूरा इवने, जंगो इवने, चैनू धुर्वे, मैनू धुर्वे, रामसू सलामे, जुम्मन धुर्वे, महागू धुर्वे, लालसिंग इवने, मंजू परते, साहबू धुर्वे, कैलो इवने, रुक्खो परते आदि लोग मौजूद रहे।
