BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता स्व. नत्थुराव चढ़ोकार की प्रथम पुण्यतिथि पर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैसदेही में मरीजों को फल और बिस्कीट वितरित किये। इस अवसर पर पुत्र राहुल चड़ोकार एवं समाजसेवियो ने उन्हें याद कर छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। बता दे कि स्व. नत्थूराव चढ़ोकार का विगत वर्ष 9 सितंबर 2024 को स्वर्गवास हो गया था। स्व. नत्थुराव चढोकार ने भारतीय डाक सेवा (पोस्ट ऑफिस) में अपनी सेवाएं दी। नगर परिषद भैंसदेही में पदस्थ होकर अपनी सेवाएं देते हुए रिटायर हुए थे। स्व. चढोकार का रामलील मंच पर हास्य अभिनय सभी को सहज और आकर्षित करते थे। रिटायरमेंट के बाद स्व. श्री चढ़ोकार मानव अधिकार आयोग से जुड़ कर मानवीय अधिकारों के लिए अपनी सेवाएं देते रहे। अपने अनुभव, प्रशासनिक ज्ञान के कारण वह भारतीय मजदूर संघ से जुडक़र जिला अध्यक्ष के पद पर रहते हुए मजदूरों के हित में कार्य किया।

Read Also:- भीमपुर ब्लॉक में 10 माह में समग्र से आधार लिंक होने से 1078 बुजर्गो की पेंशन हुई बंद
उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर सभी ने उन्हें याद कर उनके कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश पाल, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मारोति बारस्कर, वामन महाले, रामा, पारीसे, रघुनाथ मगरदे, जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक विकास कुमरे, समाजसेवी गुलाबराव सेलकरी, राज धाड़से, बीएमओ स्वाती बरखड़े, सुरज दवंडे, पयोष्णी वेलफेयर सोसाइटी एवं नगर विकास समिति, श्री साई शिक्षा युवा मंडल के पदाधिकारी गण, राजु गावंडे, अंकित राठौर, कमलेश कावड़कर, दिपक जैन, सुनील सोनारे, गोलु घानेकर सहित अन्य लोग मौजुद रहे।