आज यानी 5 जुलाई 2024, भारतीय वाहन निर्माता कंपनी बजाज के लिए बहुत खास दिन है. जी हां, आज बजाज ऑटो दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल (World’s First CNG Bike) लॉन्च करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस बाइक का नाम फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125) होगा. माना जा रहा है कि ये बाइक पुरानी पेट्रोल मोटरसाइकिलों की तुलना में कम प्रदूषण फैलाने वाली, ज्यादा माइलेज देने वाली और पर्यावरण के अनुकूल होगी और ये दोपहिया वाहन बाजार में क्रांति लाने की उम्मीद है.
एक ही बार में सीएनजी और पेट्रोल, दोनों का मजा
बजाज फ्रीडम 125 में 125 सीसी का इंजन होगा जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों तरह के ईंधन पर चल सकता है. यानी आप गाड़ी चलाते समय कभी भी आसानी से पेट्रोल से सीएनजी और सीएनजी से पेट्रोल पर स्विच कर सकते हैं. ये खासियत भारत के लिए बहुत फायदेमंद है, जहां आम लोगों के लिए ईंधन की कीमतें एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई हैं.
कम प्रदूषण, स्वच्छ वातावरण
बजाज फ्रीडम 125 पर्यावरण के लिहाज से भी काफी फायदेमंद है. ये गाड़ी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में काफी कम प्रदूषण करती है. चाहे कार्बन डाइऑक्साइड हो, कार्बन मोनोऑक्साइड या हाइड्रोकार्बन, ये सभी चीजें सीएनजी गाड़ी में काफी कम मात्रा में निकलती हैं. इससे हवा साफ रहेगी, जो खासकर शहरों में प्रदूषण कम करने के सरकारी मिशन में काफी मदद करेगा.
किफायती विकल्प, सिर्फ एक सीट
बजाज फ्रीडम 125 की कीमत लगभग 80,000 रुपये से 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होने का अनुमान है. इस कीमत के साथ ये एक किफायती और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प साबित हो सकती है. गौर करने वाली बात ये है कि फिलहाल के लिए इस बाइक में सिर्फ एक ही सीट दी जाएगी.
बजाज कंपनी पहले से ही सीएनजी टेक्नोलॉजी वाले तिपहिया वाहन बनाती है, जिसमें उन्हें काफी सफलता भी मिली है. भारत में लगभग 60% तिपहिया वाहन बजाज के सीएनजी वाले ही हैं. अब बजाज फ्रीडम 125 को लॉन्च करके बजाज दोपहिया वाहन बाजार में भी इसी तरह की सफलता हासिल करना चाहता है.