Betul Ki Khabar- ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से हो आगामी चुनाव

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                     अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ भारत मुक्ति मोर्चा करेगा विरोध प्रदर्शन

Betul Ki Khabar/मुलताई। संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन एवं जेल भरो आंदोलन के संदर्भ में भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा आंदोलन एवं जनाक्रोश रैली के संदर्भ में एसडीएम राजीव कहार को मुक्ति मोर्चा के जनार्दन पाटिल, वहीद पठान सहित अन्य सदस्य द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के तत्वाधान में समस्त भारतीयों के मताधिकार के मौलिक अधिकार, संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए और बहुजन समाज के मौलिक एवं संवैधानिक अधिकार के लिए और उनके उपर हो रहे अन्याय अत्याचार के विरोध में न्याय के लिए तथा स्थानीय स्तर के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर बहुजन समाज के पूरे देश के विभिन्न संगठनों के द्वारा राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है जिसके तहत धरना प्रदर्शन जेल भरो आंदोलन तथा जनाक्रोश रैली आयोजित की जा रही है।

Crime News- दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना

जिसमें आंदोलन के तहत महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे सभी चुनावों में ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव लागू करने, पिछड़े वर्ग की ओर सभी जाति समूहों की जातिय आधारित जनगणना करने के लिए, आदिवासियों पर हो रहे अन्याय के विरोध में, धर्मांतरित आदिवासियों एवं ईसाईयों के साथ हो रहे भेदभाव पूर्ण व्यवहार के विरोध में, मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक अधिकार एवं सुरक्षा एवं मुस्लिम समुदाय के उपर हो रहे माब लिचिंग के विरोध में ओबीसी तथा एससी तथा एसटी वर्ग के कर्मचारियों को प्रोन्नति के आरक्षण लागू करने के लिए तथा बहुजन समाज से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानीय मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Comment