Accident News/मुलताई। नगर के नागपुर नाके के पास बुधवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई,वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुदामा पिता दर्शन लाल कौशिक (45) निवासी राजीव गांधी वार्ड, मुलताई के रूप में हुई है। वे पेशे से टेलर थे और मुलताई में उनकी सिलाई की दुकान थी। परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 से 12 बजे के बीच वे घर से यह कहकर निकले थे कि थोड़ी देर में वापस आ जाएंगे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उनकी बाइक की दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सुदामा कौशिक की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया। आईसीयू वार्ड में इलाज के दौरान गंभीर चोटों की वजह से उनकी मौत हो गई। हादसे में घायल दूसरे बाइक सवार का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि सुदामा कौशिक के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। उनकी अचानक हुई मौत से परिजन सदमे में हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।
Accident News: नागपुर नाके पर दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा घायल
Published on:
