BETUL NEWS TODAY- बिसनूर के विद्यार्थियों का खेल प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर चयन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                      खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गांव का नाम किया रोशन

BETUL NEWS TODAY/मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम बिसनूर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने अध्ययन के साथ साथ खेल गतिविधि में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय तक पहुंच कर स्कूल का नाम रोशन किया है।बिसनुर हाई स्कूल के खेल शिक्षक राजू सिंहाने ने बताया कि शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल स्कूल शिक्षा के तहत खेल गतिविधि चल रही है जिसके अन्तर्गत खेल महोत्सव बिसनूर के हाई स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों ने खेल गतिविधि में भाग लेकर जीत दर्ज करते हुए वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 17 में ईशा ठाकरे ने संभाग स्तर तक खेल कर जीत हासिल की जिसके कारण राज्य स्तर के लिए वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ वहीं एथलीट में जिले के लिए अंडर-19 में सागर पोटफोड़े का संभागीय स्तर पर जीत दर्ज कर राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। जिला स्तरीय खेल कर अंडर 19 में गरिमा पांसे,प्रियांशी बारस्कर एवं खो-खो में अंडर 17 के अंतर्गत दिव्यांशी महले, चेतन देशमुख अंडर 19 के अंतर्गत खो-खो में ईशा ठाकरे गरिमा पांसे खुशी बारसकर खुशबू विश्वकर्मा सागर पोटफोडे,, पंकज विश्वकर्मा ने भाग लेकर जिला स्तरीय खेल में अपनी प्रतिभा दिखा कर जीत दर्ज कराते हुए संभाग स्तर खेल के लिए चयन हुआ विद्यार्थियों को प्राचार्य आर के मालवी एवं परिजनो व शिक्षकों ने एवं सहपाठियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।

पोस्ट ऑफिस में हाईटेक सुविधा की बड़ी विफलता, कैसे बनेगा डिजिटल इंडिया

Leave a Comment