Betul Ki Khabar/भैंसदेही(मनीष राठौर):- मध्यप्रदेश शासन स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को दी जाने वाली ई-स्कूटी योजना अंतर्गत गुरुवार को पीएम श्री विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर कक्षा 12वी में सर्वोच्च अंक से विद्यालय में उत्त्तीर्ण हुए दो विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश शिवहरे,मंडल अध्यक्ष संजू चिल्हाटे,जनजाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय धूर्वे,भाजपा नेता अशोक राठौर,जनपद सदस्य भीमराव कासदेकर, बालाजी बारस्कर,मिथलेश गणेशे सम्मिलित रहे जिनके द्वारा कला संकाय से अजय पिता भीमराव निवासी घुघरी 88 प्रतिशत एवं सलोनी पिता वासुदेव 75 प्रतिशत निवासी सावलमेंढा को ई स्कूटी का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये शासन द्वारा चलाई जा योजनाओं कि जानकारी देकर उन्हें शिक्षा को लेकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य मंजुला बौरासी सहित स्कूली स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।