खिलाड़ियों ने कहा कि हजारों रूपए देकर मैदान का करते हैं समतलीकरण
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। नगर के एकमात्र खेल मैदान में सांदीपनी स्कूल की बसों के आवागमन से खेल मैदान क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे खेल आयोजन में खिलाड़ियों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। मैदान क्षतिग्रस्त होने से खिलाड़ियों में रोष व्याप्त है क्योंकि प्रतिवर्ष खिलाड़ी स्वयं हजारों रूपयों का खर्च वहन कर मैदान का समतलीकरण कराते हैं लेकिन बारिश में स्कूल वाहनों के टायरों से पूरा मैदान क्षतिग्रस्त हो जाता है। खिलाड़ी अतिक चौहान ने बताया कि बारिश में मैदान की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। बस के टायरों से हुए गड्डों से खिलाड़ी खेल के अभ्यास करते हुए गिर कर चोटिल हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में स्कूल प्रबंधन के द्वारा बसों को अन्यत्र खड़ी करना आवश्यक है ताकि नगर का एकमात्र मैदान पर खेल गतिविधियां संचालित हो सके। खिलाड़ी सरफराज चौहान, दीपू प्रजापति, करण गोस्वामी, बब्बू खान, पवन पाठेकर, विशाल भारती, रोबिन सिंह परिहार, योगीराज मरकाम, राहुल पंवार तथा राहुल शिवारे सहित अन्य लोगों ने बताया कि नगर में बड़ी संख्या में खेल प्रतिभाएं मौजूद हैं जिनके अभ्यास के लिए एकमात्र मैदान है यदि उसकी ही स्थिति खराब हो जाए तो खिलाड़ी अभ्यास करने कहां जाएंगे। बताया जा रहा है कि स्कूल की बड़ी संख्या में बसों को मैदान में खड़ा किया जाता है जिससे वसों के आवागमन से मैदान में गड्डे तथा कीचड़ हो गया है जिसके कारण खिलाड़ियों में रोष व्याप्त है।
खेल प्रतियोगिताओं का होता है आयोजन
सांदीपनी स्कूल मैदान पर सतत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता है। फिलहाल विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभहोने वाली है ऐसी स्थिति में खेल मैदान की दुर्दशा के कारण प्रतियोगिताएं प्रभावित हो सकती है। खिलाड़ियों ने बताया कि शासकीय स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही नगर के वरिष्ठ खिलाड़ी भी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन कराते हैं। उन्होंने बताया कि इसी मैदान से कई बच्चे राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं ऐसे में मैदान की स्थिति के प्रति गंभीर होने की आवश्यकता है अन्यथा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाएगा।
Betul Ki Khabar: विद्यार्थियों को ई-स्कूटी योजना के प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
स्कूल निर्माण की सामग्री मैदान पर डाली
सांदीपनी स्कूल के भवन निर्माण के लिए जहां ठेकदार ने मैदान के पास ही प्लांट लगाया है वहीं बड़ी मात्रा में मटेरियल मैदान पर डाला गया है जिससे भी मैदान की स्थिति बिगड़ी है। खिलाड़ियों के अनुसार शाला का मैदान निर्माण सामग्री डालने के लिए नहीं है। इसलिए जब ठेकेदार द्वारा सामग्री मैदान में डाली गई थी तो स्कूल प्रबंधन के द्वारा सामग्री हटवाई जाना था। खिलाड़ियों ने बताया कि बसों को मैदान में खड़ा किया जाना भी गलत है क्योंकि बसों के कारण ही मैदान खराब हुआ है इसलिए पार्किंग कहीं और कराना चाहिए खिलाड़ियों ने बताया कि पूरे मामले में अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों का स्वैया भी समस्या को लेकर उदासीन होने से खिलाड़ियों में रोष व्याप्त है।