BETUL NEWS TODAY- खराब हुई फसलों के सर्वे में विलंब होने से किसानों में रोष

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                      परमण्डल के किसानों द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंप शीघ्र सर्वे की मांग

BETUL NEWS TODAY/मुलताई। खराब फसलों का राजस्व विभाग द्वारा सर्वे में विलंब को लेकर परमंडल के नाराज किसानों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। किसानों ने अपनी खरीफ फसलें, जिसमें मुख्य रूप से सोयाबीन और मक्का शामिल हैं, अत्यधिक वर्षा व पीला मोजेक बीमारी के कारण पूरी तरह से नष्ट हो जाने की गंभीर समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा उनका फसल सर्वे नहीं कराया गया है, जिससे उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल सका है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में मात्र 3 किसानों को ही बीमा राशि प्राप्त हुई है, जबकि लगभग 900 कृषक आज भी बिना किसी सहायता के संघर्षरत हैं। सरपंच ग्राम पंचायत परमण्डल एवं ग्रामवासीगण ने तहसीलदार से मांग की कि अतिशीघ्र फसल का जाँच करवाकर उचित बीमा एवं मुआवजा राशि का वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि फसल सर्वे के निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से किये जाने की प्रक्रिया अपनाई जाए ताकि किसानों का हक सुरक्षित हो सके। सरपंच इंद्रजीत पावर ने कहा कि यदि उनके समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे और भी संगठित होकर उच्च अधिकारियों से अपने अधिकारों की मांग करेंगे। इस अवसर पर करम चंद,रामराव गड़ेकर, कमल किशोर, राजेश चौरे, चंद्र भान, देवी राम, हरि राम बुआडे, शंकर बुआडे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Read Also:- बारिश में स्कूल वाहनों की पार्किंग से एकमात्र खेल मैदान हुआ क्षतिग्रस्त

Leave a Comment