पवित्र नगरी से मल्लिकार्जुन के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                    तिरूपति बालाजी के भी करेंगे दर्शन, एक सप्ताह की होगी धार्मिक यात्रा

Betul Local News/मुलताई। पवित्र नगरी से मल्लिकार्जुन के लिए लगभग दो दर्जन श्रद्धालुओं का जत्था मल्लिकार्जुन के लिए गुरूवार दोपहर दक्षिण एक्सप्रेस से रवाना हुआ है। श्रद्धालुओं को विदा करने बड़ी संख्या में उनके परिजन रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्हे धार्मिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी। श्रद्धालु विनोद बेले ने बताया कि लगभग अधिकांश श्रद्धालु सुभाष वार्ड के हैं जिसमें महिलाएं एवं पुरूष शामिल हैं। उन्होने बताया कि लगभग एक सप्ताह की यात्रा के दौरान मल्लिकार्जुन के साथ ही तिरूपति बालाजी के भी दर्शन करेंगे पंढरीनाथ बारस्कर, अशोक लिखार, भीमराव बोड़खे, संतोष जैस्वाल, निशा भारती, मंदा माहोरे, शिवदास बारपेटे सहित अन्य यात्रियों ने बताया कि धार्मिक यात्रा की योजना पूर्व से बनाई जा रही थी जिसके बाद वे मल्लिकार्जुन के लिए रवाना हो रहे हैं। विनोद बेले ने बताया कि सुभाष वार्ड के निवासी पूर्व में भी सोमनाथ एवं द्वारिका की भी यात्रा कर चुके हैं।

Crime News: चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर नगदी रकम की बरामद

Leave a Comment