सेवा निवृत्ति समारोह में आंगनवाड़ी सहायिका को दी विदाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Update News/मुलताई । नगर के आंगनवाड़ी केंद्र शास्त्री वार्ड में भावपूर्ण सेवा निवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। 19 वर्षों तक आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में समर्पण भाव से कार्यरत अरुणा घोड़े को सेवा निवृत्ति पर मुख्य अतिथि एकीकृत महिला बाल विकास अधिकारी गीता मालवीय, सुपरवाइजर सुनीता कासदे, शकु ग़ल्फट, पार्षद महेंद्र जैन, तथा नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं नारायण देशमुख की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अरुणा घोड़े का भव्य स्वागत श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानपूर्वक किया गया। वार्डवासियों की ओर से भी उन्हें उपहार भेंट कर सेवा निवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि गीता मालवीय ने अरुणा घोड़े के स्नेहपूर्ण व्यवहार और निष्ठापूर्ण सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सेवा निवृत्ति के बाद भी आंगनवाड़ी में आकर अपने अनुभव साझा करती रहेंगी, जिससे बच्चों को शिक्षा और संस्कार प्राप्त करने में निरंतर लाभ मिलता रहे।उन्होंने 19 वर्ष के कार्यकाल में न केवल बच्चों, बल्कि पूरे वार्ड की बहनों के साथ अपनत्वपूर्ण व्यवहार से सभी का दिल जीता। उन्होंने कहा, आंगनवाड़ी मेरा कार्यस्थल ही नहीं बल्कि मेरा दूसरा घर रहा है, जहाँ मैने पूर्ण समर्पण से सेवाएं दीं।

BETUL NEWS TODAY: क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान, किसानों ने की जल्द सर्वे की मांग

भाजपा कार्यालय में सेवा पखवाड़ा की मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

Leave a Comment