आवारा पशुओं की समस्या पर समाज सेवी धामोड़े ने दी प्रसाशन को चेतावनी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                   हर दिन जनपद चौक पर अर्धनग्न प्रदर्शन की धमकी

Betul Ki Khabar/आमला (सुमित महतकर):- नगर में वर्षों से व्याप्त आवारा पशुओं (गाय, बैल, कुत्ते आदि) की समस्या को लेकर आमला निवासी राकेश धामोंडे ने प्रशासन पर कड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने हर संभव माध्यम से नगर प्रशासन को इस गंभीर समस्या के प्रति अवगत कराया, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ है।

सोशल मीडिया के माध्यम से राकेश धामोंडे ने स्पष्ट किया है कि यदि सोमवार से नगर के आवारा पशुओं की समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकाला गया, तो वे मंगलवार से हर दिन तीन घंटे अर्धनग्न होकर जनपद चौक पर प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि इस प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में सघन जांच और नमूने लेने की कार्रवाई

राकेश धामोंडे ने कहा “यह स्पष्ट हो गया है कि लोग परेशान हों या मर जाएं, प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता।
जनहित की अनदेखी को लेकर मैं प्रशासन को जवाबदेह ठहराऊंगा।”

Leave a Comment