Betul Local News: भैंसदेही विकासखंड के ग्रामों में पहुंचेगी यात्रा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                           ज्योति कलश यात्रा दे रही युग संदेश

Betul Local News/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैसदेही अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार में 100 वर्षों से प्रज्ज्वलित अखंड दीप की शताब्दी एवं वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में बैतूल जिले में दिव्य ज्योति कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। आज ज्योति कलश यात्रा भैंसदेही विकासखंड पहुंचेगी। जहां विभिन्न ग्रामों, चौक-चौराहों पर भव्य स्वागत की तैयारी है। इसके बाद कलश यात्रा भीमपुर के लिए रवाना होगी। ब्लाक समन्वयक शंकर कड़ु ने बताया कि ज्योति कलश यात्रा का आगमन आज होगा। कलश यात्रा 3 दिन रहेगा भैसदेही खंड में भ्रमण करेगी। इस दौरान ज्योति कलश यात्रा केरपानी, बोरगांव, चिचोलाढाना, मछी, झल्लार, बोथिया, आमला गोरेगांव, बांसनेर, विजयग्राम, कोयलारी, पिपरिया, धामनगांव, गुदगांव, हनुमानढाना, सावलमेंढा, कोथलकुंड, धाबा, खोमई, पीपरीढाना, पलासपानी,भैसदेही, पोखरनी, कौड़ीढाना,नवापुर कौडिय़ा, लहास सहित आदि स्थानों पर पर गुरुदेव का संदेश दिया जाएगा। सभी स्थानों पर अधिक संख्या में उपस्थित होकर दिव्य कलश व अखंड दीप के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है। ब्लाक समन्वयक शंकर कड़ु ने बताया कि रथ यात्रा के माध्यम से युग परिवर्तन की बेला, विचार क्रांति अभियान और पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों से जन-जन को परिचित कराया जा रहा है। मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण गायत्री परिवार के इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर सारे आयोजन किए जा रहे हैं।

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन जोधपुर में सम्पन्न

Leave a Comment