Betul News Today: धामनगांव में देढ़ करोड़ रुपए लागत की नल-जल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, बार – बार फुट रहे पाइप

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today: भैंसदेही विकासखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत धामनगांव में जल जीवन मिशन अंतर्गत देढ़ करोड़ रुपए से अधिक स्वीकृत नल-जल योजना का कार्य करने वाले ठेकेदार ने जमकर लापारवाही बरती,यह नल-जल योजना आज ही भष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। जी हां ठेकेदार द्वारा डाली घटीया किस्म की पाइपलाइन आए दिन फुट रहीं हैं। तो वहीं बोकरी खापा रोड़ पर महज़ एक फिट निचे ही पाइपलाइन डाली गई। जो लगभग चार फिट खुदाई कर डालनी चाहिए थी। नलों के लिए बने चेमबर भी घटीया किस्म के बने है। जो आज ही हिल रहें हैं। नल कनेक्शन में डाले गए पाइप भी फुट रहे हैं। तो वहीं बनी टंकी में भी अभी तक कनेक्शन नहीं जोड़ा गया। जो इस भीषण गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को आठ दिन में पानी मिलता है। जबकि धामनगांव पंचायत में तीन पेयजल बोर में पर्याप्त मात्रा में जल है जो 24 घंटे चलते हैं परन्तु सिस्टम की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए आज भी भारी भरकर हैंडपंपों पर जाकर पसीना बहाना पड़ता है। ग्रामीणों का सपना है कि नल-जल योजना से उन्हें शुद्ध पेयजल एक या दो दिनों में मिलता रहें परन्तु शायद ग्रामीणों के ऐ सपने सपने ही रहने वाले क्योंकि सपनों की नल-जल योजना आंख खुलते ही अस्त-व्यस्त दिखाई दे रही है।

ठेकेदार की लापरवाही उजागर, ग्रामीणों में आक्रोश

शासन की सबसे महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल, हर घर जल के इस सपने को ठेकेदार और मिले अधिकारियों ने इस तरह पलीता लगाया की ग्रामीण भी हेरत में आ गए। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बस्ती के मुख्य मार्ग पर पाइप लाइन बीच रोड़ में डाल दी वह भी घटीया किस्म की जो आज तक दस बार फुट चुकी जो कि अब इस पाइपलाइन के उपर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर सीसी रोड निर्माण के बाद पाइपलाइन फुटी तो पुरे ग्राम की पानी की सप्लाई बंद हो जाएगी। और करोड़ रुपए की यह नल-जल योजना बंद हो जाएगी। ग्रामीणों ने ठेकेदार एवं विभाग की मिली भगत बताया है की इतनी बड़ी नल-जल योजना कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया है जो महज दो महिनों में ही दिखाई देने लगा है। ऐसे में ग्रामीणों ने जमकर आक्रोश पनप रहा है।

यह नल-जल योजना ज्यादा दिन नहीं चलने वालीं क्योंकि इसमें घटीया सामग्री का जमकर उपयोग किया गया अगर पाइपों की जांच की जाए तो सब सामने आ जाएगा – दिनेश चिल्हाटे

बस्ती के मुख्य मार्ग के बीच रोड़ में डाली पाइपलाइन बार बार फुट रहीं हैं अब इस पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सीसी रोड निर्माण होने पर यह पाइपलाइन फुटी तो कभी ठीक नहीं हो पाएगी विभाग द्वारा इस ओर ध्यान देकर समय रहते रोड़ के दोनों ओर पुनः पाइपलाइन डालनी चाहिए – हनवंत राव पांसे

शासन द्वारा हमारे लिए बेहतर पानी के लिए नल-जल योजना की सौगात दी परन्तु मिली भगत से सब चौपट दिखाई दे रहा है। यह नल-जल योजना ज्यादा दिन नहीं चलेगी एक या दो वर्षों में दम तोड देगी क्योंकि इसकी बुनियाद वर्तमान समय में दिखाई दे रही है – रमेश गीद

क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह चौहान जी से बात हुई है जल्द ही निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। विधायक जी ने आश्वासन दिया है कि अगर ग़लत हुआ है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। – भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिनेश वागद्रे

Leave a Comment