Honda ने लॉन्च की 32Km की जबरदस्त माइलेज देने वाली Crystal Black Pearl, कीमत है बस इतनी – 

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crystal Black Pearl Honda:- होंडा कार्स इंडिया ने अपनी तीसरी पीढ़ी की अमेज कॉम्पैक्ट सेडान को एक नए रंग विकल्प में लॉन्च कर दिया है। अब इसे नए ‘क्रिस्टल ब्लैक पर्ल’ रंग विकल्प में लाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि यह नया रंग विकल्प सभी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस कार की शुरुआती कीमत लगभग ₹8.08 लाख एक्स-शोरूम है। यह नया काला रंग इस लोकप्रिय सेडान को एक आकर्षक ऑल-ब्लैक लुक देता है, लेकिन इसमें कोई अन्य कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किए गए हैं।

नए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल के अलावा, होंडा अमेज गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक, मेटेरोइड ग्रे मेटैलिक, रेडियंट रेड मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और ओब्सिडियन ब्लू पर्ल जैसे कलर में भी आती है.

अमेज का इंजन

होंडा अमेज में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जो पुराने मॉडल में था. यह इनलाइन-फोर सिलेंडर आई-वीटीईसी यूनिट 89 bhp की पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है. खरीदारों के पास दो गियरबॉक्स विकल्पों का है. एक फाइव-स्पीड मैनुअल या एक सीवीटी है. डिजाइन की बात करें तो इस सेडान में सामने की तरफ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और DRLs लगे हैं और पीछे की तरफ विंग-शेप्ड LED टेललाइट्स हैं. इसमें नए डिजाइन किए गए 15-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील लगे हैं.

Read Also:- GST में बदलाव के बाद Audi की कारें हुईं 7.8 लाख रुपये तक सस्ती

होंडा अमेज फीचर्स

अंदर की तरफ इसमें एक फ्लोटिंग 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है. साथ ही एक नया 7-इंच का सेमी-डिजिटल क्लस्टर भी है. सामने बैठने वालों को बकेट सीटें मिलती हैं, वहीं केबिन में चार अलग-अलग अपहोल्स्ट्री विकल्प उपलब्ध हैं. पीछे बैठने वालों लिए AC वेंट दिए गए हैं और AC ब्लोअर मोटर को भी एक नए 2.5 HEPA फिल्टर के साथ अपग्रेड किया गया है. इसके अलावा एक वायरलेस चार्जर, फुली-ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और कपहोल्डर्स के साथ एक रियर सेंटर-आर्मरेस्ट भी मिलता है.

अमेज के सेफ्टी फीचर्स

अमेज भारत में ADAS फीचर्स के साथ आने वाली पहली कॉम्पैक्ट सेडान है, जिसमें होंडा सेंसिंग ADAS सूट के तहत 28 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. यह सुविधा केवल VX और ZX ट्रिम्स तक ही सीमित है, जिसमें एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन ड्राइविंग एड्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. कार में छह एयरबैग, वीएसए, और हिल स्टार्ट असिस्ट भी हैं.

Leave a Comment