Betul News Today- भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाही करने की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                कांग्रेसियों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

Betul News Today/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही ब्लाक के कांग्रेसियों ने नगर के बस स्टैंड से होते हुए जनपद पंचायत पहुंचे। कांग्रेसियों ने कोथलकुंड के भाजपा नेता कृष्णकांत उर्फ पिंटू राठौर के खिलाफ भाजपा नेता मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रैली निकाली। रैली जनपद पंचायत पहुंची, जहां कांग्रेसियों ने एसडीएम अजीत मरावी को ज्ञापन सौंपा और शासकीय दस्तावेजों व फर्जी हस्ताक्षर मामले में दंडात्मक कार्रवाही करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि पिंटू राठौर द्वारा फर्जी हस्ताक्षर एवं शासकीय अभिलेखों में छेडछाड़ व फर्जी हस्ताक्षर किये गये। उक्त अपराधी के विरुध्द 15 दिन पूर्व तहसीलदार भैसदेही ने प्रकरण दर्ज करने के लिए थाना भैसदेही को प्रतिवेदन भेजा गया, किन्तु थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। कांग्रेसियों का आरोप है कि पुलिस पैसा लेकर अपराधी को संरक्षण दे रही है। कांग्रेसियों ने मांग की है कि इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करने की जाये, अन्यथा कांग्रेस पार्टी व विभिन्न सहयोगी संगठन उग्र आंदोलन, चक्का जाम थाना का घेराव करेगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक धरमूसिंह सिरसाम, मंडल अध्यक्ष रानु ठाकुर, पूर्व पार्षद नरेश मोहरे, पूर्व जनपद अध्यक्ष संजय मावस्कर, पंजाब आहके, अशोक उइके, शोयेब विध्याणी, सुभाष मोहरे, शुभम राठौर, राहुल छत्रपाल, श्रीराम चढ़ोकार सहित अन्य काग्रेंसी नेता मौजूद थे।

पोल शिफ्टिंग : मजदूरों की सुरक्षा से खिलवाड़, सड़क से पोल की दूरी पर भी सवाल

Leave a Comment