आवारा पशुओं की समस्या पर अर्धनग्न प्रदर्शन से प्रशासन हुआ परेशान, आंदोलनकारी ने दी कड़ी चेतावनी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/आमला :- नगर में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर आज एक अनूठा और जोरदार प्रदर्शन किया गया। आंदोलनकारी राकेश धामोंडे ने प्रशासन के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन कर आवारा पशुओं की समस्या पर ध्यानाकर्षण किया। प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और अधिकारियों ने समझाइश दी।

प्रदर्शन के दौरान राकेश धामोंडे ने स्पष्ट कहा कि यदि प्रशासन ने निर्धारित 15 दिनों में नगर को आवारा पशुओं से मुक्त नहीं कराया तो वह जिले का ऐतिहासिक और प्रशासन के लिए शर्मशार कर देने वाला आंदोलन करेंगे। उनका कहना था कि नगरवासियों का जनजीवन आवारा पशुओं के चलते खतरे में है, और यह समस्या लंबे समय से अनदेखी होती आ रही है।

Betul Local News- ग्राम सावलमेंढ़ा में शांतिकुंज हरिद्वार का पहुँचा ज्योति कलश

प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द की जाएगी और नगर को 15 दिनों में पूर्ण रूप से आवारा पशुओं से मुक्त कराया जाएगा। लेकिन आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इस पर कारगर कदम नहीं उठाए गए तो वे बड़े आंदोलन का आयोजन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

नगरवासियों ने भी आंदोलनकारियों का समर्थन करते हुए प्रशासन पर कड़ी नाराज़गी जताई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन कितनी तेजी से इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान निकाल पाता है।

Leave a Comment